14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब फिर से रेलवे स्टेशन पर गूंजने लगा, यात्रीगण कृपया ध्यान दें!

अब फिर से रेलवे स्टेशन पर गूंजने लगा, यात्रीगण कृपया ध्यान दें!

गया : कोरोना वायरस को बढ़ते देख रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. लेकिन, अब 72 वें दिन गया रेलवे स्टेशन पर गूंजने लगा यात्रीगण कृपया ध्यान दें. यह आवाज दो महीने से बंद थी. लेकिन, अब जंक्शन पर यह आवाज गूंजने लगी है. अनलॉक वन के बाद रेल परिचालन शुरू हो गयी है. एक्सप्रेस से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक ट्रेनों का परिचालन शुरू है. गया स्टेशन पर चहल-पहल बढ़ गयी है.

अब स्टेशन पहले जैसे दिखाई देना शुरू हो गया है. हर कार्यालय में कामकाज भी शुरू हो गया. जंक्शन पर सुबह से ही पूछताछ कार्यालय में भीड़ लग रही है. वहीं, टिकट काउंटर पर भी भीड़ होने लगी है. अब पूछताछ कार्यालय से कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जानकारियां भी दी जा रही हैं, ताकि यात्री सचेत रहें.

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जंक्शन में प्रवेश कर रहे हैं यात्रीस्वास्थ्य विभाग की टीम गया जंक्शन पर आनेवाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही जंक्शन पर प्रवेश करने की अनुमति दे रही है. जंक्शन पर आने वाले सभी यात्रियों को सैनिटाइजर व मास्क साथ में रखने का निर्देश दिया जा रहा है.

स्टेशन की पल-पल की जानकारियां सीनियर अधिकारी ले रहे हैं. यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, टिकट जांच से लेकर ट्रेन परिचालन तक पल-पल की रिपोर्ट गया के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. यही नहीं, पूछताछ कार्यालय से उद्घोषणा की जा रही है कि ट्रेन आने से 90 मिनट पहले यात्रियों को स्टेशन पहुंचना है.

posted by pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें