गया : लॉकडाउन में सरकार के निर्देशानुसार कुछ दुकानें सशर्त खुल गयी हैं. लेकिन, दुकानों के खुलने की समय सीमा लोगों को परेशान कर रही ही. ऐसे में अगर आपको पंखे की आवश्यकता है, तो इसके लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं है. गांव और शहर के किसी भी पोस्ट ऑफिस से किफायती दर पर पंखे उपलब्ध हो जायेंगे. इतना ही नहीं बिजली की बचत करनेवाला बल्ब भी आपको यहां मिलेगा. इस संबंध में हेड पोस्ट ऑफिस के सीनियर पोस्टमास्टर वीसी शर्मा बताते हैं कि उजाला योजना के तहत यहां पंखे व बल्ब किफायती दामों पर मिल रहे हैं. पंखा 1100 रुपये में व बल्ब 70 रुपये में मिल रहा है. इसके लिए अलग से काउंटर है. उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में सभी सेवाएं चालू कर दी गयी हैं. हर काउंटर पर कर्मचारियों को हिदायत दी गयी है कि वे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाते हुए सेवा दें.
अब पोस्ट ऑफिस से खरीदें पंखे और बल्ब
लॉकडाउन में सरकार के निर्देशानुसार कुछ दुकानें सशर्त खुल गयी हैं. लेकिन, दुकानों के खुलने की समय सीमा लोगों को परेशान कर रही ही. ऐसे में अगर आपको पंखे की आवश्यकता है, तो इसके लिए बाजार जाने की जरूरत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement