गया. जिले की सुरक्षा व्यवस्था में अब अत्याधुनिक बाइक पर लैस डायल 112 की पुलिस नजर आयेगी. शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित एक सादे समारोह में एसएसपी आशीष भारती ने अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 25 बाइकों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. एसएसपी ने बताया कि डायल 112 के प्रत्येक बुलेट में आपातकालीन सहायता कीट के अतिरिक्त, पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि आपात स्थितियों में त्वरित और कुशल सेवा सुनिश्चित हो सके. इधर, एसएसपी ने बताया कि पहले चरण में गया जिले में डायल 112 की 20 वाहन शहरी क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. दूसरे चरण में डायल 112 के 40 वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. अब तीसरे चरण की डायल 112 के 25 मोटरसाइकिल वाहनों को शहरी क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने के लिए रवाना किया गया है. एसएसपी ने बताया कि जिले की डायल-112 सेवा ने प्रदेश भर में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं का प्रदर्शन करते हुए लगातार श्रेष्ठ स्थान अर्जित किया है. इसके परिणामस्वरूप, गया जिले के नागरिकों को उच्चतम गुणवत्ता की सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं. डायल 112 की पुलिस ने आम नागरिक को न केवल पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते है बल्कि अग्निशमन एवं एम्बुलेंस की सेवा भी प्राप्त कर सकते है.
BREAKING NEWS
अब मॉर्डन बाइक से गश्ती करेगी डायल 112 की पुलिस
जिले की सुरक्षा व्यवस्था में अब अत्याधुनिक बाइक पर लैस डायल 112 की पुलिस नजर आयेगी. शुक्रवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित एक सादे समारोह में एसएसपी आशीष भारती ने अत्याधुनिक संसाधनों से लैस 25 बाइकों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement