अब बहनें डाक से 24 घंटे कर सकेंगी राखी की बुकिंग

रक्षाबंधन में अब कुछ ही दिन शेष हैं. बाजार रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार है. डाकघर से रोज 500 से अधिक राखियां भेजी जा रही हैं. ऐसे में डाकघर ने भी राखी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 6:44 PM

गया. रक्षाबंधन में अब कुछ ही दिन शेष हैं. बाजार रंग-बिरंगी राखियों से गुलजार है. डाकघर से रोज 500 से अधिक राखियां भेजी जा रही हैं. ऐसे में डाकघर ने भी राखी भेजने के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी है. यहां से राखियां भेजने पर अलग से डाक टिकट लगाना नहीं पड़ रहा है. डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राखियां भेजने के लिए इस बार और बेहतर व्यवस्था की गयी है. स्पेशल लिफाफा मात्र 15 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. इसमें राखियां रख कर बहनें सुरक्षित देश भर में कहीं भी भेज सकती हैं. डाकघरों में राखी भेजने के लिए विशेष काउंटर खोले जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर रविवार को भी शहर के डाकघरों के साथ-साथ आरएमएस कार्यालय में भीड़ देखी गयी. भीड़ को देखते हुए रक्षाबंधन तक 24 घंटे रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी. इसकी जानकारी रेल डाक सेवा गया के अधीक्षक अरविंद कुमार केसरी ने दी. उन्होंने बताया कि आरएमएस में राखी बुक करने के लिए रात 10 बजे के बाद भी लोगों की लंबी कतार लगी रहती है. आरएमएस में 24 घंटे बुकिंग करने का निर्णय लिया गया है. इस बार डाक विभाग ने समय से देश भर में और विदेशों में राखी पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है. राखी के स्पेशल लिफाफे या वैसे सामान्य लिफाफे जिस पर राखी लिखी होगी, उसे अलग बैग में रख कर भेजा जायेगा. साथ ही गंतव्य स्थान पर राखी पहुंचने पर वितरण में प्राथमिकता दी जायेगी. विभाग के द्वारा सख्त हिदायत दी गयी है कि राखी वाले पैकेट के मिलते ही उसके डिलिवरी को पहली प्राथमिकता दी जाएं. वहीं प्रधान डाकघर से लेकर शहर के 25 डाकघर व उप डाकघरों में राखी भेजने के लिए स्पेशल काउंटर खोले गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version