अब सात को खुलेगा भगवान जगन्नाथ का पट, निकलेगी रथयात्रा

बोधगया स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर से सात जुलाई को रथयात्रा निकाली जायेगी. यह बोधगया का नगर भ्रमण के बाद बोधगया मठ तक जायेगी. यहां भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा अपनी मौसी के घर रात्रि विश्राम के बाद आइ जुलाई को वापस श्री जगन्नाथ मंदिर लौटेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 9:26 PM

बोधगया. बोधगया स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर से सात जुलाई को रथयात्रा निकाली जायेगी. यह बोधगया का नगर भ्रमण के बाद बोधगया मठ तक जायेगी. यहां भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा अपनी मौसी के घर रात्रि विश्राम के बाद आइ जुलाई को वापस श्री जगन्नाथ मंदिर लौटेंगे. इससे पहले सात जुलाई की अहले सुबह तीन बजे ही भगवान श्री जगन्नाथ का पट खुलेगा व पूजा-अर्चना आदि के बाद प्रसाद वितरण व दोपहर बाद करीब तीन बजे रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. पहले यह तय था कि भगवान जगन्नाथ का पट पांच जुलाई को खोला जायेगा व पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु उनका दर्शन कर पायेंगे. लेकिन, इस संबंध में बुधवार को प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति की उपाध्यक्ष उषा डालमिया व सचिव राय मदन किशोर ने कार्यक्रम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस माह 15 दिनों के बजाय 13 दिनों का ही पक्ष लग रहा है. इस कारण पांच जुलाई को भगवान को जगाना यानी उनका पट खोलना उचित नहीं होगा. इस कारण अब सात जुलाई को ही भगवान का पट खुलने के बाद अन्य कार्यक्रम व दोपहर बाद रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रथयात्रा में 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. इस कारण प्रशासन के साथ भीड़ को नियंत्रित रखने व अन्य विधि-व्यवस्था को बहाल रखने को लेकर चर्चा की गयी है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व वोलेंटियरों को तैनात किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version