नादरागंज नाले में न्यू एरिया के पास नहीं बनाया गया पुल, अब लोगों के घरों में घुस रहा पानी

नादरागंज नाला को नये ढंग से बनाने के बाद न्यू एरिया के लोगों को बारिश के दिनों में और परेशानी होने लगी है. थोड़ी सी बारिश होने पर लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 6:58 PM

गया. नादरागंज नाला को नये ढंग से बनाने के बाद न्यू एरिया के लोगों को बारिश के दिनों में और परेशानी होने लगी है. थोड़ी सी बारिश होने पर लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुंच जाता है. लोगों ने बताया कि जिस ढंग से नाला नगर निगम की ओर से बनाया गया है. वह लोगों के लिए परेशानी का सबब है. नाला रोड के दोनों ओर बनाया गया, लेकिन पुलिया नहीं बनायी गयी. इसके चलते बारिश होने पर पानी पास नहीं होता है. पानी पास नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस जा रहा है. दुकान आदि में पानी जाना यहां आम बात है. नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए. मेयर डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि इस तरह की दिक्कत है, तो इंजीनियर से बात कर समाधान निकाला जायेगा. ऐसे निगम की ओर से बेहतरी के लिए ही बड़े नालों को बनाया गया है. यहां की स्थिति को ठीक करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नाले की उड़ाही भी ढंग से कराने का निर्देश दिया गया. इस दिशा में काम भी किया गया है. पुलिया निर्माण के लिए जल्द निर्णय लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version