रेटीना जांच के लिए एएनएमएमसीएच में लगी ओसीटी मशीन
एएनएमएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में ओसीटी मशीन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अर्जुन चौधरी,अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व विभागाध्यक्ष डॉ जावेद इकवाल ने बुधवार को किया.
गया.
एएनएमएमसीएच के नेत्र रोग विभाग में ओसीटी मशीन का उद्घाटन प्राचार्य डॉ अर्जुन चौधरी,अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व विभागाध्यक्ष डॉ जावेद इकवाल ने बुधवार को किया. इस मौके पर विभागाध्यक्ष ने बताया कि ओसीटी मशीन से मरीजों को काफी फायदा होगा. मशीन के माध्यम से रेटीना के हर बीमारी का डाइग्नोसिस व इलाज करने में काफी मदद मिलेगी. अब रेटीना से संबंधित मरीज को रेफर कर दिया जाता था. मशीन चालू होने के बाद किसी मरीज को बाहर रेफर करने की जरूरत नहीं होगी. इस मौके पर विभाग के डॉ अमर कुमार, डॉ अभिलाषा, डॉ प्रमोद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है