आइआइएम बोधगया में आइओसीएल के अधिकारियों ने सीखा आर्ट ऑफ सेल
आइआइएम बोधगया ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) में मध्यमस्तरीय प्रबंधकों की सेल निपुणता को बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) को शुक्रवार को संपन्न किया.
बोधगया. आइआइएम बोधगया ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) में मध्यमस्तरीय प्रबंधकों की सेल निपुणता को बढ़ाने के लिए तीन दिवसीय मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) को शुक्रवार को संपन्न किया. निदेशक प्रो विनीता एस सहाय द्वारा इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इसमें आइओसीएल के मुख्य प्रबंधक (एल एंड डी) प्रतीक तालुकदार भी उपस्थित रहे, जो द आर्ट ऑफ सेलिंग अर्थात सेल करने की कला पर आधारित होकर आइओसीएल प्रतिभागियों के लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव रहा. इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली व उत्तराखंड से लगभग 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम संयोजक डॉ चंदन प्रसाद व डॉ अनूप सोरेन ने इस पहल का नेतृत्व कर एक व्यापक पाठ्यक्रम तैयार किया, जो विशेष रूप से बी टू बी (बिजनेस टू बिजनेस) मार्केट के लिए डिजाइन की गयी उन्नत सेल रणनीति के साथ प्रतिभागियों को शिक्षित करने पर केंद्रित रहा. तीन दिनों की अवधि के दौरान प्रतिभागियों ने खरीदारी के मनोविज्ञान, सेल प्रक्रिया, सेल फाॅर्स प्रबंधन, वैल्यू प्रोपोजिशन डेवलपमेंट, मोलभाव से जुडी रणनीति और व्यक्तिकरण रणनीतियों जैसे विषयों पर गहराई से विचार किया. इससे प्रतिस्पर्धी बाजार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और उसमें काम आनेवाली रणनीतियों का ज्ञान प्राप्त हुआ. पीआर सेल ने बताया कि आइआइएम बोधगया उद्योग संबंधी कौशल विकास पर ध्यान देने के साथ-साथ आज के गतिशील कारोबारी माहौल में देश में उत्तम शिक्षा के सृजन व विकास में योगदान करने के लिए पेशेवरों व संगठनों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है