Gaya News : उद्घाटन के लिए प्रभावती अस्पताल को तैयार करने में जुटे अधिकारी
Gaya News : 13 फरवरी को गया आगमन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रभावती अस्पताल की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर अस्पताल को सजाया जा रहा है.
गया. 13 फरवरी को गया आगमन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रभावती अस्पताल की नयी बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर अस्पताल को सजाया जा रहा है. रंग-रोगन कर पुरानी दीवारों को चकाचक करने की कोशिश हो रही है. इतना ही नहीं नयी बिल्डिंग के सामने व बगल में पार्क भी बनाया जा रहा है. प्रभावती अस्पताल की नयी बिल्डिंग का नाम मॉडल अस्पताल प्रभावती रखा गया है. बिल्डिंग को देख कर लगने लगा है कि यहां बेहतर ढंग से मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी. उद्घाटन के समय जिले के कई विभागों के योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. इसके लिए अस्पताल परिसर में मंच भी तैयार किया जायेगा. रविवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व अन्य वरीय अधिकारी यहां का जायजा लेने पहुंचे. मुदिन-रात यहां पर तैयारी चल रही है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रह रहे हैं.
अस्पताल में ये सारी व्यवस्थाएं मौजूद
100 बेड का प्रभावती अस्पताल की बिल्डिंग करीब 29 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई है. अब इसके उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है. बेड व सारे संसाधन को यहां लगा दिया गया है. बिल्डिंग 55 मीटर लंबी व 40 मीटर चौड़ी पांच तल्ले की है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोशिश की जा रही है कि यहां पर पहुंचने वाले मरीजों को अत्याधुनिक संसाधनों के बदौलत बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाये. प्रभावती हॉस्पिटल की बिल्डिंग में 10 बेड का आयुष चिकित्सालय व ड्रग कंट्रोल ऑफिस के लिए भी जगह आरक्षित किया गया है. सभी बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाइ की व्यवस्था की गयी है. बिल्डिंग में दो लिफ्ट व एक रैंप भी बनाया गया है. इसमें दो मेजर व एक माइनर ओटी के अलावा एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन, पैथोलॉजी बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है