रामनवमी और चैती छठ को लेकर अधिकारी रहें सतर्क

रामनवमी, चैती छठ व चैती नवरात्र के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने को लेकर समाहरणालय के सभागार में डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:47 PM

गया. रामनवमी, चैती छठ व चैती नवरात्र के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने को लेकर समाहरणालय के सभागार में डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीओ, बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष शामिल हुए. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि आप सबकी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर जिले में होली व शब व बारात पर्व शांतिपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ. इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. लेकिन, अब इसी सप्ताह रामनवमी, चैती छठ व चैत दुर्गापूजा है. रामनवमी पर्व गया जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. रामनवमी पर्व 17 अप्रैल को मनाया जायेगा. भगवान श्रीराम के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा स्थानीय आजाद पार्क से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए नई गोदाम, मीर सफायत रोड मुरारपुर, काली स्थान, खैरात अहमद रोड, दवा मंडी, टिकारी रोड, बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड, ढोलकिया गली, केपी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड, रमना, पीर मंसूर रोड, कोइरीबारी, नादरागंज, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी, चांदचौरा होते हुए विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा. डीएम ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान पर्याप्त संख्या में बोलेन्टियर्स रखें तथा किसी प्रकार का कोई भी विवादित गाना पर पूरी तरह पाबंदी रखें. लाउडस्पीकर में बजने वाले गानों को हर हाल में एसडीओ अथवा लोकल थाना स्तर से सत्यापन करा लें. उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को कहा कि सभी शोभा यात्रा का लाइसेंस लेना अनिवार्य है तथा लाइसेंस निर्गत के दौरान जो भी नियम शर्तें दिए जायेंगे. उसे शत प्रतिशत अनुपालन करवाया जाना अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा हर हाल में आठ-नौ बजे रात्रि तक समाप्त करवा ले, क्योंकि अगले दिन सुबह से ही लोकसभा चुनाव को लेकर ईवीएम डिस्पैच एव सभी बूथों पर पदाधिकारियों की ड्यूटी लगवानी है। सभी पदाधिकारियों को चुनाव में पुनः ड्यूटी किया जाना है. इसे ध्यान में रख कर हर हाल में सभी प्रकार के शोभायात्रा 17 अप्रैल को ही निकलवाये और रात्रि नौ बजे तक समाप्त कराये. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी जगहो यथा प्रखंड स्तर व अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक यदि कहीं बचा हुआ है तो उसे तुरंत कर लें.विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखना आवश्यक है , कोई भी अफवाह फैलाते हैं तो उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करें.

Next Article

Exit mobile version