22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”अधिकारी चाहते हैं निकायों पर कब्जा करना”

नगर निकायों के अधिकार को सीमित करने के विरोध में मंगलवार को नगर निगम के पार्षदों में आंदोलन छेड़ दिया. मंगलवार को नगर निगम सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित कर मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने पुरजोर विरोध दर्ज कराया.

गया. नगर निकायों के अधिकार को सीमित करने के विरोध में मंगलवार को नगर निगम के पार्षदों में आंदोलन छेड़ दिया. मंगलवार को नगर निगम सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित कर मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने पुरजोर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान नगर विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार के सोमवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में दिये गये बयान का भी विरोध किया गया. पार्षदों ने कहा कि नगर निगम में गलत आदमी के चुनाव जीत कर आने का बयान मंत्री देते हैं. इससे यह साबित हो जाता है कि नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधि गलत हैं. इस तरह का बयान कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गजट जारी कर सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि बैठकों में एजेंडा अधिकारी तैयार करेंगे. बैठक के प्रस्ताव को अधिकारी ही तैयार करेंगे. लाइट व कचरा प्रबंधन का काम सरकार की ओर से ग्लोबल टेंडर करने की तैयारी चल रही है. इतना ही नहीं सकरार के विभिन्न पत्रों का हवाला देकर निगम क्षेत्र के काम में अड़चन डालना अधिकारी अपना अधिकार समझते हैं. इस तरह की नीति का हर स्तर से विरोध किया जायेगा. नगर विधायक की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. मेयर डॉ विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि उनके बयान के बाद सभी लोग उनकी मंसा को समझ गये हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस बयान के विरोध में विभिन्न पार्षद थानों में जाकर प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं. आदेश व बिहार गजट की प्रतियां जलाने के साथ ही कई थानों में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पार्षद पहुंच गये. कोतवाली थाना में मेयर के साथ वार्ड नंबर 11 के पार्षद कुंदन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. इसके साथ अन्य थानों में भी विभिन्न पार्षदों के पहुंचने की बात कही जा रही है. मेयर ने कहा कि पटना में बुधवार को पूरे बिहार के निकाय जनप्रतिनिधि जुट कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. उसके बाद आंदोलन को और तेज किया जायेगा. नगर निगम के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में डिप्टी मेयर चिंता देवी की जुबान फिसल गयी. प्रेस से बाेलते हुए कहा कि विधायक हमलोगों के खिलाफ बोल रहे हैं. हमलोग बहुत ही अपमानित महसूस कर रहे हैं. विधायक को ही हर जगह रखना है, तो पूरे देश में नगर निगम का चुनाव बंद करवा दिया जाये. इस तरह घुटन में रहकर काम करना उचित नहीं लगता है. विधायक के वक्तव्य पर पार्षद व हम सभी लोग केस करेंगे ही अगर मिल गये, तो विधायक को लहरा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें