वजीरगंज. गया-राजगीर एनएच-82 पर पुरा बाइपास चौक के निकट सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे एक वृद्ध को ठोकर मार दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस हेल्प लाइन 112 के वाहन से उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद एएनएमएमसीएच रेफर किया गया. लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक पुरा गांव निवासी 60 वर्षीय अर्जुन ठाकुर थे. लगभग 11 बजे परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बाइपास चौक पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया व उचित मुआवजा व चौक पर गोलंबर बनवाने की मांग करने लगे. स्वजन सह शिक्षक शंभु कुमार ने बताया कि वे मेरे चाचा थे और सुबह किसी काम से पैदल वजीरगंज जा रहे थे. अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे वे घायल हो गये और मौत फिर हो गयी. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा व सीओ निशा आनंद घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया तथा सरकारी सहायता राशि दिलवाने का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लगभग डेढ़ बजे आवागमन को सामान्य कराया. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त चौक पर आये दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं, इससे भी बड़ी दुर्घटना इस स्थान पर हो सकती है. यह पहले मात्र वजीरगंज-तपोवन सड़क थी, लेकिन अब एनएच बाइपास होने से सड़क पर चौक का दायरा काफी बढ़ गया है, तीव्र गति से गुजरने वाले वाहनों से छोटे वाहन एवं पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है, अगर गोलंबर बन जाये तो चौक पर गुजरने वालों की रफ्तार कम होगी, जिससे दुर्घटनाएं भी कम होंगी.
वजीरगंज में अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत, डेढ़ घंटे जाम रहा एनएच
मृतक पुरा गांव निवासी 60 वर्षीय अर्जुन ठाकुर थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement