पुल निर्माण की साइट पर करेंट की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत
प्रखंड के पचबहिनी नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे बिजली के तार के करेंट की चपेट में आने से डोभी प्रखंड के पटृी निवासी 70 वर्षीय सुखदेव यादव की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
डोभी. प्रखंड के पचबहिनी नदी पर बन रहे पुल निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे बिजली के तार के करेंट की चपेट में आने से डोभी प्रखंड के पटृी निवासी 70 वर्षीय सुखदेव यादव की मौत घटनास्थल पर हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सुखदेव यादव रविवार की सुबह घूमने के लिए घर से निकले थे. वह पचबहिनी नदी से होकर जा रहे थे. पचबहिनी नदी पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुल का निर्माण किया जा रहा था. पुल निर्माण को लेकर बिजली का तार बिछा हुआ था, जो जगह-जगह कटा हुआ था. उसी दौरान करेंट की चपेट में आ गये. इससे वह बिजली के तार पर गिर गये और उनकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. जैसे ही मौत की खबर मृतक के गांव में पहुंची सैकड़ों संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. गांववालों के वहां पहुंचते ही पुल में काम कर रहे मजदूर किसी अनहोनी के डर से भाग गये. इस घटना की सूचना गांववालों ने बाराचट्टी थाने को दिया. बाराचट्टी पुलिस पहुंचकर मामले का जायजा लिया और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है