ग्रामीणों ने जाम की सड़कमानपुर. मानपुर भोरे मुख्य मार्ग पर पिछले 31 मई की देर रात उसरी टोला वंशीबिगहा गांव के समीप सड़क हादसे में जख्मी वद्ध की इलाज दौरान सोमवार की दोपहर निजी अस्पताल में मौत हो गयी. इधर, मौत की जानकारी पाते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और वंशीबिगहा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर शव को रखकर रोड जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इधर, घटना की जानकारी पाते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस व अंचलाधिकारी सुबोध कुमार दलबल के साथ पहुंचे और उग्र लोगों को समझाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शांत किया. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मृतक की पहचान उसरी पंचायत उसरी टोला वंशीबिगहा गांव के रहनेवाले 45 वर्षीय सुरेंद्र मांझी के रूप में की गयी है. मृतक की पत्नी वीरज देवी ने बताया कि 31 मई की देर शाम मेरे पति सुरेंद्र मांझी बाजार से मजदूरी कर घर वापस पैदल लौट रहे थे कि खंजाहनपुर पेट्रोल पंप वंशी बिगहा मोड़ के समीप तेज गति बाइक सवार युवक ने जोरदार धक्का मार दिया और बाइक सवार युवक फरार हो गये. इधर, सड़क हादसे की जानकारी पाते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज दौरान मौत हो गयी. वे घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे. उनके आकस्मिक निधन पर चार बच्चों के भूखे मरने की नौबत आ गयी है. घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, प्रशासन ने मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 नकदी का भुगतान किया. घटनास्थल पर जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार चौधरी उर्फ भोला चौधरी एवं मुखिया पति अखिलेश यादव ने सरकार से उचित मुआवजा राशि जल्द पीड़ित परिवार को भुगतान की मांग रखी है, ताकि उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है