Loading election data...

डेल्हा स्टेशन रोड में चलती बस के नीचे कूदा वृद्ध, गयी जान

डेल्हा स्टेशन रोड में शुक्रवार को एक चलती बस के नीचे आकर करीब 60 वर्षीय वृद्ध ने अपनी जान दे दी. हालांकि, इससे पहले भी इसी व्यक्ति ने हैप्पी स्वीट्स के पास एक दूसरे बस के नीचे आकर अपनी जान देने का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:07 PM

गया. डेल्हा स्टेशन रोड में शुक्रवार को एक चलती बस के नीचे आकर करीब 60 वर्षीय वृद्ध ने अपनी जान दे दी. हालांकि, इससे पहले भी इसी व्यक्ति ने हैप्पी स्वीट्स के पास एक दूसरे बस के नीचे आकर अपनी जान देने का प्रयास किया. लेकिन, संयोगवश वह बच गया. उसी इस हरकतों से आसपास के लोग भांप गये थे कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और आत्महत्या करना चाहता है. हालांकि, कुछ लोगों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसकी गतिविधियों का वीडियो बना ही रहा था कि उस वृद्ध ने पीछे से आ रही एक बस को देखा कर दौड़ा और बस के पिछले चक्के के नीचे आकर अपनी जान दे दी. हालांकि, इस घटना से ड्राइवर अनभिज्ञ रहा और अपने गतंव्य स्थान की ओर बढ़ता चला गया. बाद में लोगों की वहां भीड़ जुटी तो उसे मरा हुआ देख डेल्हा थाने की पुलिस को सूचना दी. तब वहां डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. रात नौ बजे डेल्हा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. लेकिन, उसने आत्महत्या करने जैसा खतरनाक निर्णय क्यों लिया, यह जांच का विषय है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना से संबंधित वीडियो देखने से पूरी तरह स्पष्ट है कि उस वृद्ध ने बस के नीचे आकर अपनी जान दी है. इसमें बस ड्राइवर की कोई गलती प्रतीत नहीं हो रहा है. इस मामले में वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है. साथ ही शव की पहचान को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version