शेरघाटी. शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी के आवास में एक लॉकर से 1.54 लाख के पुराने पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट निकाले गये हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी निर्मल कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है. इधर, अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने आइपीसी की धारा 489 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. विदित हो कि 2016 में 500 व 1000 के पुराने नोटों का चलन बंद हो गया था. करीब आठ साल के बाद एसडीओ आवास के लॉकर से पुराने नोट बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लॉकर काफी दिनों से बंद था. जिसे अनुमंडल पदाधिकारी सारा असरफ के द्वारा खुलवाया गया तो उससे पुराने नोट बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है