डेढ़ लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक
सावन की दूसरी सोमवारी
सावन की दूसरी सोमवारी
गया. सावन की दूसरी सोमवारी पर शहर समेत जिले के करीब डेढ़ लाख शिव भक्तों ने शिव मंदिरों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जल, दूध व दही से भगवान शिव का अभिषेक भी किया. वहीं कई मंदिरों में दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु मनोवांछित फल की कामना को लेकर महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किये. दूसरी सोमवारी पर अधिकतर शिवालय सुबह से लेकर देर रात तक बोल बम, हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान होता रहा. प्राय: सभी शिवालयों में ब्रह्म मुहूर्त से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जो शुरू हुआ, वह देर रात तक जारी रहा. शहर समेत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित पांच सौ से अधिक शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी को करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना, आराधना व अभिषेक किया. श्रद्धालु शिव मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण व आसपास स्थित फूल माला व प्रसाद की दुकानों से फूल-माला, अक्षत, रोली, बेलपत्र, भांग, धतूरा व अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी कर भगवान की पूजा-अर्चना की. मार्कण्डेय महादेव मंदिरशहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ जुटी. मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े सदस्यों ने भीड़ को नियंत्रित किया. लाइन में लगकर श्रद्धालु गर्भगृह में जाकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना व अभिषेक कर मनोवांछित फलों की कामना की. मंदिर के पुजारी अमरनाथ गिरि की मानें, तो सावन की दूसरी सोमवारी को 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मार्कण्डेय महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इनके अलावा वृद्ध परमपिता महेश्वर शिव मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, पिता महेश्वर महादेव मंदिर, चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, ब्राह्मणी घाट स्थित बाबा फलकेश्वर नाथ शिव मंदिर, आदि पिता महेश्वर शिव मंदिर, महादेव घाट स्थित महादेव मंदिर, टिकारी रोड स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, रामशिला पहाड़ की निचली सतह पर स्थित स्फटिक महादेव मंदिर, पहाड़ की चोटी पर स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर समेत शहर के अन्य सभी शिव मंदिरों में सावन की दूसरी सोमवारी को पूजा-अर्चना के निमित्त सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. इन शिवालयों में काफी श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया.
भगवान शिव का भव्य शृंगार
आदि पिता महेश्वर शिव मंदिर समेत शहर के कई शिव मंदिरों में सावन की दूसरी सोमवारी पर भगवान शिव का विशेष पूजन, महाआरती व भव्य शृंगार किया गया. शृंगार के बाद मौजूद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पिता महेश्वर स्थित महादेव मंदिर के पुजारी ने बताया कि सावन माह में पड़ने वाले सभी सोमवार को प्रत्येक वर्ष भगवान शिव का भव्य व विशेष व शृंगार वर्षों से होता आ रहा है. इस बार भी यह कार्य संपन्न किया जा रहा है.
भगवान शिव को खीर का लगाया भोग
शहर के उत्तरी क्षेत्र स्थित रामशिला पहाड़ की चोटी पर भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित पातालेश्वर महादेव मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को भगवान शिव को खीर का भोग लगाया गया. भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया. मनोज कुमार पांडेय, मनोज चौरसिया, प्रेम बाबा, गुड्डू बाबा, दिलीप शर्मा, अमित बाबा, शुभम कुमार, अंशु कुमार, ललित कुमार सिंह समेत कई श्रद्धालु समर्पित भाव से लग रहे. दूसरी तरफ सावन की दूसरी सोमवारी को पातालेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरे दिन पूजा स्थल के साथ पिकनिक स्पॉट बना रहा. शहर समेत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों श्रद्धालु सोमवारी पर पातालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं ने पहले भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इसके बाद मोबाइल से परिवार के साथ सेल्फी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है