Gaya News : डुमरिया थाना परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ाने के मामले में एक गिरफ्तार

Gaya News : डुमरिया थाने की पुलिस ने अवैध रूप से थाना परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एएसपी शैलेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:19 PM
an image

शेरघाटी/डुमरिया. डुमरिया थाने की पुलिस ने अवैध रूप से थाना परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर एएसपी शैलेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी की रात्रि करीब 9:30 बजे डुमरिया थाना परिसर के ऊपर पूरब दिशा में एक ड्रोन उड़ता हुआ आया और पश्चिम दिशा की ओर चला गया. घटना को लेकर सनहा दर्ज कर जांच शुरू की गयी. नक्सलग्रस्त थाना होने के कारण ड्रोन उड़ाना एवं थाने की गतिविधि का मुआयना करना नक्सली गतिविधि मैं शामिल होने का संशय हुआ. एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना आकलन कर मदारपुर गांव से वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने उसके घर से अंग्रेजी शराब की बोतल, एक ड्रोन कैमरा, तीन ड्रोन बैट्री, अलग-अलग कंपनी के 33 सिम कार्ड, पांच मेमोरी कार्ड एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटे हैं. पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version