Gaya News : चाकंद स्टेशन परिसर में युवक को गोली मारने के मामले में एक धराया
Gaya News : रेल पुलिस की टीम ने चाकंद थाने में गोलीबारी की घटना में नामजद अपराधी को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है.
गया. रेल पुलिस की टीम ने चाकंद थाने में गोलीबारी की घटना में नामजद अपराधी को सोमवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपित की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. इस घटना में अन्य दो आरोपित फरार हैं. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि 31 जनवरी शुक्रवार को चाकंद रेलवे स्टेशन के परिसर में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी थी. घायल युवक सुदर्शन कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गयी. इस टीम में रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार व पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व अन्य 10 जवान शामिल थे. उक्त टीम ने सोमवार की देर रात बेलागंज थाना क्षेत्र के सोनपुर बेला वार्ड नंबर 12 में छापेमारी कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ जहानाबाद रेल थाने के साथ-साथ बेलागंज सहित अन्य थानों में पांच से अधिक केस दर्ज हैं. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार प्रिंस कुमार की निशानदेही पर किस्मत कुमार व सोनू कुमार को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि तीनों दोस्त है. घायल युवक सुदर्शन कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वह खतरे से बाहर बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है