Gaya News : हथियार के साथ वायरल वीडियो के मामले में एक गिरफ्तार
Gaya News : फतेहपुर थाना क्षेत्र के गिजोई में अवैध हथियार के साथ डांस व फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया.
फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के गिजोई में अवैध हथियार के साथ डांस व फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल मामले संज्ञान में आने पर फतेहपुर थाना द्वारा वायरल वीडियो का सत्यापन किया गया. फतेहपुर थाना कांड संख्या 86/25 दिनांक 9/2/25 धारा 25(9) आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए कमलेश पासवान को ग्राम पहड़ी से गिरफ्तार किया. अन्य सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है