वजीरगंज. स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार को शराब के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि 26 अक्टूबर 2024 को एक बेलेरो पुरा के निकट खेत में पलट गया था. इसमें से पुलिस ने एक हजार लीटर देसी शराब जब्त की. शराब प्लास्टिक के थैले में भरकर बोरे में बंद कर ले जाया जा रहा था. उक्त मामले में जांच के दरम्यान कुछ लोगों को नामित किया गया और बुधवार को पुरा निवासी अमित उर्फ धन्कु को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश किया गया और वहां से जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

