Loading election data...

चार लाख रुपये की अफीम के साथ झारखंड के चतरा का युवक गिरफ्तार

आरपीएफ की टीम ने बुधवार की देर रात दो किलो 922 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के जोरी थाना क्षेत्र के रहनेवाले दशरथ कुमार राणा के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 7:50 PM

गया. आरपीएफ की टीम ने बुधवार की देर रात दो किलो 922 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के जोरी थाना क्षेत्र के रहनेवाले दशरथ कुमार राणा के रूप में की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए गया-कोडरमा रेलखंड पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में आरपीएफ के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी रामबाबू यादव व अन्य जवान शामिल थे. सर्च अभियान के दौरान देखा गया कि एक युवक तेजी से रेलवे लाइन के किनारे से जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा. पकड़े गये युवक के पास से काले रंगका बैग पाया गया. बैग को खोला गया तो उसमें दो किलोग्राम अफीम पाया गया. इसकी कीमत चार लाख रुपये आंकी गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी के जवानों की उपस्थिति में विधिवत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि अफीम ट्रेन से लाया गया था. टुंडला शहर में बेचने के लिए जा रहा था. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ ट्रेन से लेकर अन्य जगहों पर सर्च अभियान लगातार चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version