गया न्यूज : बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकला था बुजुर्ग
खिजरसराय.
खिजरसराय में संचालित पीएनबी की शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर बाहर निकले बुजुर्ग से झपट्टामार गिरोह से जुड़े अपराधी झोला छीनकर भाग निकले. बुजुर्ग ने बैंक से निकला गयी रकम को झोले में रख रखा था. बुजुर्ग की पहचान जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना अंतर्गत जारू गांव के रहनेवाले विजय कुमार के रूप में हुई है. पल्सर बाइक पर सवार झपटामार गिरोह के दोनों अपराधी छिनतई के बाद खिजरसराय बाजार की ओर भाग निकले. इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी कमलेश राम ने सूचना मिलने के साथ दलबल के साथ आसपास के इलाकों में घेराबंदी की. लेकिन, झपट्टा मार गिरोह के सदस्य पकड़ में नहीं आये. इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने बैंक में जाकर सीसीटीवी फुटेज और बाजार में जाकर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. झपटामार गिरोह के सदस्यों को डिटेक्ट करने के लिए पुलिस प्रशासन हाथ-पैर मार रहा है. इस मामले में प्रभारी डीएसपी सुमेश मिश्रा ने बताया कि मामले का खुलासा जल्द किया जायेगा. पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं. सीसीटीवी फुटेज में भी झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों का फोटो मामले के खुलासे में कारगर साबित हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है