Gaya News : भारत के चुनावी राजनीति में मील का पत्थर साबित होगा एक राष्ट्र, एक चुनाव
Gaya News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस सप्ताह के अंतर्गत सीयूएसबी में विद्यार्थियों द्वारा संचालित इकाई टीम स्माइल द्वारा राजनीतिक अध्ययन विभाग के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
गया. राष्ट्रीय मतदाता दिवस सप्ताह के अंतर्गत सीयूएसबी में विद्यार्थियों द्वारा संचालित इकाई टीम स्माइल द्वारा राजनीतिक अध्ययन विभाग के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में टीम स्माइल द्वारा एक राष्ट्र, एक चुनाव के मुद्दे पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य चुनाव के महत्वपूर्ण मुद्दे पर विद्यार्थियों की समझ को परखना था. कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो पवन कुमार मिश्रा, सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता व विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो प्रणव कुमार, कार्यक्रम के समन्वयक प्रो प्रवीण कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ सुमित कुमार पाठक, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ कुमारी नीतू, डॉ आदित्य मोहंती, डॉ अर्पणा, रेणुसहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे. वाद-विवाद प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे से जुड़े विभिन्न आयामों पर अपने विचारों को रखा. प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और तार्किकता से उपस्थित लोगों को प्रभावित किया. बहस के दौरान प्रतिभागियों ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये. एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थकों ने तर्क दिया कि यह योजना प्रशासनिक खर्चों को कम करेगी, चुनावी प्रक्रिया को सरल बनायेगी और विकासात्मक कार्यों में तेजी लायेगी. वहीं, विपक्ष में बोलने वाले वक्ताओं ने चिंता जतायी कि इससे क्षेत्रीय पार्टियों के अधिकार कमजोर हो सकते हैं और लोकसभा एवं विधानसभा के अलग-अलग मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अंततः यह निष्कर्ष निकला कि एक राष्ट्र, एक चुनाव भारत के चुनावी राजनीति में एक मील का पत्थर साबित होगा. कई चरणों में चली इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. टीम स्माइल के छात्र सदस्य अतुल, आशीष, सूरज,आस्था, आकांक्षा, अमन, भावना, अंकेश ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है