गया सहित 19 स्टेशनों पर चल रहे ”एक स्टेशन एक उत्पाद” के स्टॉल

रेलवे द्वारा लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए गया सहित मंडल के 19 स्टेशनों पर स्टॉल लगाये गये हैं. यहां से इन उत्पादों की बिक्री होती है. पूमरे के सीपीआरओ ने बताया कि वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जा रहा, साथ ही लोकल उत्पादों को बाजार भी मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 7:48 PM

गया. रेलवे द्वारा लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए गया सहित मंडल के 19 स्टेशनों पर स्टॉल लगाये गये हैं. यहां से इन उत्पादों की बिक्री होती है. पूमरे के सीपीआरओ ने बताया कि वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जा रहा, साथ ही लोकल उत्पादों को बाजार भी मिल रहा है. डीडीयू-गया रेलखंड में डीडीयू, गया रेलवे स्टेशन, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, सोन नगर, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा, भभुआ रोड पर स्टॉल उपलब्ध कराये गये हैं. इससे हस्तशिल्पियों, कारीगरों, काश्तकारों आदि का उत्साहवर्द्धन हो रहा है. सीपीआरओ ने बताया कि किसी भी एक आवेदक को 15 दिन से अधिकतम तीन महीने के लिए स्टॉल व ट्रॉली आवंटित किया जा रहा है. बहुत ही कम शुल्क पर ओएसओपी स्टॉल व ट्रॉली आवंटित किये जा रहे हैं. स्टॉल व ट्रॉली लेने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित स्टेशन के स्टेशन मैनेजर या वाणिज्य निरीक्षक से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं और अपने उत्पादों के बड़े स्तर पर प्रसार व बिक्री के अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version