मुख्य संवाददाता, गया गया-पटना बाइपास रोड में चंदौती थाना क्षेत्र के नियाजीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से 100 मीटर दक्षिण एक बस ने बाइक सवार महिला व पुरुष को सोमवार को कुचल दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी पाते ही डायल 112 की पुलिस व चंदौती थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों घायलों को इलाज को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, छानबीन में जुटी चंदौती थाने की पुलिस घायलों के पहचान कोंच थाना क्षेत्र के गोरकट्टी गांव के रहनेवाले वीरेंद्र सिंह के बेटे विनय चक्रवर्ती और कोंच थाना क्षेत्र के गाजीपुरगांव के रहनेवाले अनिल प्रसाद की पत्नी अनिल प्रसाद के रूप में किया है. वहीं, विनय चक्रवर्ती मध्य विद्यालय गोरकट्टी में शिक्षक के पद पर पोस्टेड हैं. वहीं, घायल गीता कुमारी गोरकट्टी में प्रधानाध्यापिका के पद पर पोस्टेड हैं. वहीं, इलाज के दौरान घायल शिक्षक विनय चक्रवर्ती की मौत हो गयी. वहीं घायल प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी को बेहतर इलाज को लेकर परिजनों ने मगध मेडिकल अस्पताल से हटा कर शहर के एक निजी अस्पताल में कराया है. वहां उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इधर, सड़क हादसे में घायल शिक्षक की मौत होने पर चंदौती थाने की पुलिस ने उनके चचेरे भाई कोंच थाने के गोरकट्टी गांव के रहनेवाले महेंद्र प्रसाद सिंह से बयान लिया और उनके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की. पीड़ित महेंद्र प्रसाद सिंह ने चंदौती थाने के दारोगा के बताया है कि वह फिलहाल डेल्हा थाना क्षेत्र के भलुआही खरखुरा मुहल्ले में रहते हैं. उनके चचेरे भाई विनय चक्रवर्ती सोमवार को गोरकट्टी स्कूल में ड्यूटी कर अपनी बाइक से प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी के साथ गया शहर के कॉटन मिल इलाके में नवनिर्मित मकान पर जा रहे थे. जैसे ही दोनों नियाजीपुर बाइपास पटना-गया रोड में एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, त्यों ही चाकंद से गया की तरफ आ रहे एक बस ने उन्हें धक्का मार दिया. बस जब्त व ड्राइवर गिरफ्तार चंदौती थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में शिक्षक विनय चक्रवर्ती की मौत हो गयी है. वहीं घायल प्रधानाध्यापिका का इलाज हो रहा है. इस हादसे के क्षतिग्रस्त बाइक व जिम्मेदार बस को जब्त कर लिया गया है. वहीं, ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ड्राइवर मानपुर क्षेत्र के बुढी पैमार इलाके का रहनेवाला है. शिक्षक विनय चक्रवर्ती के चचेरे भाई महेंद्र प्रसाद सिंह के बयान पर चंदौती थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
BREAKING NEWS
बस ने बाइक सवार को कुचला, शिक्षक की मौत, एचएम गंभीर
गया-पटना बाइपास रोड में हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement