प्रमंडल में महज 40 % लोग ही भर रहे अपना रिटर्न

कर दाताओं से ससमय कर वसूली व राजस्व वृद्धि को लेकर सेल्स टैक्स विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय में गुरुवार को मगध प्रमंडल के राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:04 PM

गया.

कर दाताओं से ससमय कर वसूली व राजस्व वृद्धि को लेकर सेल्स टैक्स विभाग के प्रमंडलीय कार्यालय में गुरुवार को मगध प्रमंडल के राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक के दौरान राज्य कर अपर आयुक्त ने बताया कि करदाताओं द्वारा ससमय जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने से राज्य की ग्रेडिंग राष्ट्रीय स्तर पर काफी पिछड़ रही है. उन्होंने बताया कि जीएसटी-आर प्रत्येक माह के 11 तारीख तक व जीएसटी थ्री 20 तारीख तक दाखिल करने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर सभी रिटर्न की हुई समीक्षा के बाद स्पष्ट हुआ कि जीएसटी थ्री की ग्रेडिंग राष्ट्रीय स्तर पर 95 प्रतिशत है, जिसे संतोषजनक कहा जा सकता है. लेकिन जीएसटी-एक की ग्रेडिंग काफी प्रयास के बाद भी 38 प्रतिशत तक ही पहुंच सका है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में जीएसटी नियम एक जुलाई 2017 से लागू है. केंद्र सरकार व रेवेन्यू विभाग द्वारा करदाताओं की सुविधा के लिए समय-समय पर संशोधन भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस नियम के तहत मासिक कर संग्रह व विवरणी दाखिला के आधार पर (रिटर्न फाइलिंग) रैंकिंग तैयार होती है. उन्होंने बताया कि मगध प्रमंडल में करीब 20 हजार कर कर दाताओं की संख्या है. इनमें से नियमित रूप से केवल 40 प्रतिशत ही अपना रिटर्न भर रहे हैं, जबकि जीएसटी एक नहीं भरने वालों की संख्या मगध प्रमंडल में 4200 है. इन लोगों के कारण राज्य की ग्रेडिंग देश में काफी पिछड़ रही है. बैठक में गया सर्कल एक के संयुक्त आयुक्त विनय कुमार, गया सर्किल दो के आयुक्त ओम कुमार सिन्हा सहित विभाग से जुड़े कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version