Gaya News : पार्टी जिसे टिकट देगी, वही चुनाव मैदान में आयेगा : वीरेंद्र सिंह

Gaya News : मानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित निजी आवास पर शुक्रवार को वजीरगंज विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:25 PM

मानपुर. मानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित निजी आवास पर शुक्रवार को वजीरगंज विधायक सह सचेतक वीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस की और बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंदर सभी नेता-कार्यकर्ताओं को बैनर या पोस्टर लगाने का अधिकार है. उन्होंने बताया कि एनडीए में किसी तरह का मतभेद नहीं है. विधायक ने बताया कि एनडीए घटक दल के सभी पदाधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र की पूरी जानकारी है. पार्टी जिन्हें तय कर टिकट देगी, वही चुनाव मैदान में आयेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा व सम्राट चौधरी ने वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र व बोधगया से जुड़े किसानों के लिए मोराटाल सिंचाई परियोजना का पक्कीकरण व चौड़ीकरण कर ऐतिहासिक निर्णय किया. उन्होंने बताया कि मानपुर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए मेहता पेट्रोल पंप से फल्गु नदी पूर्वी तट पर सिक्स लेन तक फ्लाई ओवर निर्माण कार्य की अनुशंसा की गयी है. यह विकास के लिए बड़ी सौगात है. इस मौके पर साकेत प्रताप उर्फ मिट्ठू सिंह, प्रमोद चौधरी व धनेश प्रसाद उर्फ बाला सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version