गया : कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर नियमित कोर्ट के लिए प्रत्येक कोर्ट में सुनवाई के समय में सिर्फ तीन ही अधिवक्ता एक समय में उपस्थित रहेंगे. जिला व सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने कहा कि नियमित कोर्ट के लिए गया सिविल कोर्ट में सुनवाई के समय बैठने के लिए कोर्ट में सिर्फ तीन चेयर होंगे.
उनकी सुनवाई के उपरांत ही दूसरे मामलों की सुनवाई के लिए अधिवक्ता न्यायालय के अंदर जा सकेंगे. जिला व सत्र न्यायाधीश, एडीजे कोर्ट, एसीजेएम कोर्ट व न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में सरकारी वकील, बचाव पक्ष के वकील व सूचक के वकील उपस्थित होकर न्यायिक कार्य करेंगे.
सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कोर्ट के बाहर बरामदा या खाली जगह पर बैठने की व्यवस्था की गयी है. इसकी सूचना जिला अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक व अधिवक्ता के एसोसिएशन व कोर्ट से कर्मियों को दी गयी है.
posted by pritish sahay