एएनएमएमसीएच में ओपीडी रहा बंद

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बंद कराया ओपीडी

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:56 PM

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बंद कराया ओपीडी गया. आठवें दिन सोमवार को भी एएनएमएमसीएच के ओपीडी में स्वास्थ्य सेवा सुचारू नहीं हो सकी. सुबह पर्ची कटवाने के लिए लाइन लगायी गयी. पर्ची कटनी शुरू हुई, तो जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य पहुंच कर रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद करा दिये. पिछले आठ दिनों में दो-तीन घंटे ही ओपीडी में इलाज की सुविधा मिल सकी है. ओपीडी बंद रहने से इमरजेंसी पर लोड बहुत ही बढ़ जाता है. इमरजेंसी में किसी मरीज को कोई दिक्कत सामने नहीं आ रही थी. सभी को इलाज की सुविधा सहजता से मिल रहा था. हालांकि, आइएमए की ओर से अध्यक्ष डॉ सीएल नारायण ने बताया कि ओपीडी बंद करने को लेकर अब किसी तरह का नोटिस आइएमए की ओर से जारी नहीं किया गया है. फिलहाल, ओपीडी को बंद जूनियर डॉक्टरों के एसोसिएशन की ओर से कराया गया है. अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ओपीडी बंद करने की सूचना पहले से उनके कार्यालय में नहीं दी गयी है. बातचीत में पता चला है कि जूनियर डॉक्टर के एसोसिएशन ने ओपीडी को बंद कराया है. उन्होंने कहा कि बातचीत करने की कोशिश की जा रही है. ताकि, ओपीडी की सेवा को बहाल किया जा सके. जल्द ही लोगों को यहां इलाज की सुविधा मिलने लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version