21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में गया में बंद रहे ओपीडी, टाले गये कई ऑपरेशन

kolkata doctor murder case: कोलकाता में पीजी डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरुद्ध एएनएमएमसीएच में ओपीडी पूरी तौर से बुधवार को बंद रहा.

kolkata doctor murder case:कोलकाता में पीजी डॉक्टर के साथ रेप व हत्या के विरुद्ध एएनएमएमसीएच में ओपीडी पूरी तौर से बुधवार को बंद रहा. काम बंद किये डॉक्टरों का कहना था कि सुरक्षा के मामले में अब तक कोई सटीक निर्णय सरकार की ओर से नहीं लिया गया है. जिनके लिए काम करते हैं वहीं हत्या व कुकृत्य करने लगेंगे, तो काम करना उचित नहीं होगा. ओपीडी बंद रहने के साथ कई लोगों का डेट देने के बाद ऑपरेशन भी नहीं हो सका. कई लोग ऑपरेशन थियेटर तक बाहर में लाइन लगा लिये. इसके बाद इन्हें भी सूचना दी गयी कि हड़ताल के कारण ऑपरेशन नहीं होगा. सुबह से रजिस्ट्रेशन काउंटर से कई लोग पर्ची कटवा लिया. विभिन्न विभाग के ओपीडी के पास मरीज जमा हो गये. ताला नौ बजे तक नहीं खुलने पर निराश होने लगे. उसके बाद इन्हें अस्पताल कर्मचारियों ने सूचना दी कि अस्पताल में हड़ताल है.

प्राइवेट अस्पतालों की ओर जाना बना मजबूरी

ओपीडी अब शुक्रवार को ही खुलेगा. निराश होकर सभी मरीज तरह-तरह की बात करते हुए घर चले गये. हालांकि, एक-दो ऑपरेशन अतिआवश्यक होने के चलते मरीज की जान बचाने के लिए इमरजेंसी ओटी में किया गया. डुमरिया से पहुंचीं पंचमी देवी ने कहा कि डुमरिया से यहां आने में 400 रुपया किराया लग जाता है. फ्री में इलाज कराने के चक्कर में यहां आयीं. इलाज नहीं होने की स्थिति में इतना पैसा में वहीं पर प्राइवेट में इलाज करा लेती. बेलागंज से इलाज पेट का इलाज कराने पहुंचे दिवाकर दास ने कहा कि यहां पर कल जांच कराने के लिए लिखा गया. आज जांच लेकर पहुंचा हूं, तो हड़ताल है. अब मजबूरी में प्राइवेट में इलाज कराना होगा. वजीरगंज की कुसुम कुमारी ने कहा कि वे अपने पिता को इलाज के लिए यहां गाड़ी बुक कर इलाज कराने के लिए पहुंची. यहां हड़ताल के चलते इलाज नहीं हो सका. अब हर दिन गाड़ी बुक कर लाना संभव नहीं है.

यह भी पढ़े दशरथ मांझी के नाम पर हो ‘गया हवाई अड्डा’, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें