पुलिस लाइन में खुला पालना घर
पुलिस लाइन में खुला पालना घर
गया. पुलिस विभाग में पोस्टेड महिला पदाधिकारी व महिला सिपाहियों को ड्यूटी के दौरान उनके बच्चों की देखरेख को लेकर मंगलवार को पुलिस लाइन में पालना घर का शुभारंभ एसएसपी आशीष भारती व डीडीसी विनोद दूहन ने किया. एसएसपी ने बताया कि महिला पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने छोटे बच्चों को साथ रखना पड़ता था. इस वजह से उनका कार्य प्रभावित होता था. पालना घर के शुरू करने से महिला पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्विघ्न रूप से अपने कर्तव्य निर्वहन करने में सहूलियत होगी. उनके कर्तव्य निर्वहन के दौरान उनके बच्चों को साफ-सुथरा व सुरक्षित माहौल मिल सकेगा. बता दें कि इससे पहले सेंट्रल जेल में पालना घर का शुभारंभ किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है