गया जंक्शन से 12 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द

गया न्यूज : गया से दिल्ली, किऊल, पटना जानेवाले रेलयात्री रहे परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:17 PM
an image

गया न्यूज : गया से दिल्ली, किऊल, पटना जानेवाले रेलयात्री रहे परेशान

गया. ग

या रेलवे स्टेशन स्थित चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर निर्माण शुरू होने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त मजदूर लगाकर काम कराया जा रहा है. इस कार्य को लेकर सोमवार को गया से दिल्ली, पटना, किऊल जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा. बताया जाता है कि महाबोधि एक्सप्रेस के साथ-साथ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व गया-पटना पैसेंजर, गया-किऊल पैसेंजर व गया-डेहरी पैसेंजर भी रद्द रही. सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक रेलयात्री करीब 30 हजार रुपये का टिकट कैंसिल करा चुके थे. गया से पटना जाने वाले रेलयात्री सुबह से लेकर दोपहर तक दूसरी ट्रेन का इंतजार किया. इसके बाद वह अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचे. इस कारण रेलयात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.

इन ट्रेनों का परिचालन रहा रद्द

गाड़ी संख्या 63243 पटना-गया मेमू पैसेंजरगाड़ी संख्या 63247 पटना-गया मेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 63249 पटना-गया मेमू पैसेंजरगाड़ी संख्या 63251 पटना-गया मेमू पैसेंजर

गाड़ी संख्या 53634 गया-किऊल पैसेंजरगाड़ी संख्या 53627 किऊल-गया पैसेंजर

गाड़ी संख्या 63289 गया-डेहरी पैसेंजरगाड़ी संख्या 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 53214 गया-पटना पैसेंजरगाड़ी संख्या 12397 महाबोधि एक्सप्रेस

गाड़ह संख्या 53616 गया-जमालपुर पैसेंजरगाड़ी संख्या 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version