कमजोर स्कूल निरीक्षण करनेवाले अफसरों के एक सप्ताह के वेतन की कटौती का आदेश

प्लस टू जिला स्कूल के निरीक्षण में शैक्षणिक व्यवस्था पर परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने नराजगी जतायी थी. उनके निरीक्षण पर मिले निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:39 PM

गया. प्लस टू जिला स्कूल के निरीक्षण में शैक्षणिक व्यवस्था पर परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने नराजगी जतायी थी. उनके निरीक्षण पर मिले निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई करते हुए तीन माह से स्कूल का निरीक्षण कर रहे शिक्षा विभाग के अफसर व कर्मियों का एक सप्ताह का वेतन कटौती करने का आदेश दिया गया है. वेतन कटौती आदेश का अनुपालन करने के लिए संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. गौरतलब है कि स्कूल निरीक्षण में मिशन दक्ष के तहत संचालित विशेष कक्षा में चयनित 101 बच्चों में महज आठ ही उपस्थित थे. स्कूल के लैब की स्थिति को देखते हुए ऐसा पाया था कि इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. विद्यालय के भवन जीर्णाेद्धार के चल रहे कार्य काे असंतोषजनक पाया था. वहीं परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी ने स्कूल की कमजोर मॉनीटरिंग के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिला स्कूल परिसर में स्थित नवस्थापित विद्यालय में कुल पांच शिक्षक पदस्थापित मिले. श्री धनजी ने निरीक्षण के समय पदस्थापित शिक्षकों में एक शिक्षिका उपस्थिति थी. चार शिक्षक में एक शिक्षिका चिकित्सा अवकाश, दो शिक्षकों का प्रतिनियोजन अन्य विद्यालय में एवं एक शिक्षिका का कॉलम रिक्त था. जांच के क्रम में उपस्थित शिक्षिका ने बताया कि शिक्षिका किरणबाला वर्ष 2021 से ही विद्यालय नहीं आ रही हैं. इस स्थिति के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि लंबे अवधि से अनुपस्थित शिक्षिका के सेवा समाप्ति के संबंध में कार्रवाई करें. साथ ही निर्देश दिया गया कैसे विद्यालयों से दो शिक्षिकाओं का प्रतिनियोजन अन्य विद्यालयों में करने के औचित्य से संबंधित जांच कर या पता किया जाये कि किस परिस्थिति में और किसके द्वारा प्रति नियोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version