गया. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में 10-11 अगस्त तक दो दिवसीय ऑस्टियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. एएनएमएमसीएच के अधीक्षक व हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार व श्री सांवरलाल ऑस्टियोपैथ चैरिटेबल संस्थान, जोधपुर के वरिष्ठ ऑस्टियोपैथ डॉ हेमंत पराशर ने 10 अगस्त को ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास(अति विशिष्ट सेवा मेडल) व एकेडमी के सभी अधिकारियों, जेसीओ व एनसीओ की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया. शिविर का आयोजन एकेडमी के स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर में किया गया. स्पोर्ट्स मेडिसिन सेंटर सेना में अपनी तरह का एक केंद्र है और इसमें प्रशिक्षण के तहत कैडेटों की खेल संबंधी चिकित्सा चोटों को दूर करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. श्री सांवरलाल ऑस्टियोपैथ चैरिटेबल संस्थान, जोधपुर से डॉ हेमंत पाराशर और डॉ जेठु सिंह राजपुरोहित की ऑस्टियोपैथ विशेषज्ञों की एक टीम ऑस्टियोपैथी शिविर का संचालन करेगी. ऑस्टियोपैथी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति का एक रूप है, जो सरल व्यायाम और जोड़ों, मांसपेशियों और ऊतकों के हेरफेर के माध्यम से मांसपेशियों और जोड़ों में तनाव से राहत देता है. दो दिवसीय शिविर में प्रशिक्षण के तहत कैडेटों, बल्कि ओटीए में सैनिकों, अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों और उनके परिवारों की हड्डी और मांसपेशियों से संबंधित चोटों और दर्द का उपचार हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है