गया. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया के ड्रिल स्क्वापर मैदान में शनिवार को पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत पूरी तरह से ट्रेंड 161 जांबाज अफसर मिले. कड़ी ट्रेनिंग के बाद सेना में कमीशन होने पर जेंटलमैन ऑफिसर कैडेट काफी खुश थे. ओटीए गया से पहली बार शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल इंट्री (पुरुष) और शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल इंट्री (महिला) ट्रेनिंग पूरा कर कैडेट्स भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुए. इसमें 143 पुरुष (एसएसी टेक कोर्स 62) और 18 महिला ऑफिसर कैडेट्स (एसएससी टेक कोर्स 33) को भारतीय सेना में कमीशन दिया गया. पासिंग आउट परेड की सलामी समारोह के मुख्य अतिथि इस्टर्न कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने ली. खुली गाड़ी से पासिंग आउट परेड का लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी के साथ ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया ने निरीक्षण किया. ऑफिसर कैडटों ने देश सेवा की शपथ ली. राष्ट्रध्वज तिरंगे को सम्मान करते हुए राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन किया गया. पासिंग आउट कोर्स के ऑफिसर कैडेट्स को संबोधित करते हुए समीक्षा अधिकारी ने युवा सेना नायकों से भारतीय सेना के मूल्यों, परंपराओं को बनाये रखने का आग्रह किया. उन्होंने शांति और युद्ध दोनों स्थिति में अपनी पेशेवर क्षमता एवं सहृदयता को कायम रखने के महत्व पर जोर दिया. सशस्त्र बलों की परंपराओं का पालन करते हुए पवित्र युद्ध स्मारक पर लेफ्टिनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी व ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुकृति सिंह दहिया व अन्य वरिष्ठ अफसरों ने देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

