Gaya News : पुलिस ने दिखायी सजगता, वर्ना हो जाता एनकाउंटर

Gaya News : शहर के बैरागी-लोको कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े चार व पांच बजे के बीच में प्रह्लाद उर्फ पगला मांझी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई. इस मामले में देर शाम डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:56 PM
an image

गया. शहर के बैरागी-लोको कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े चार व पांच बजे के बीच में प्रह्लाद उर्फ पगला मांझी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई. इस मामले में देर शाम डेल्हा थानाध्यक्ष देवराज इंद्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, डेल्हा थाने में तैनात एएसआइ राजीव कुमार दूबे की सरकारी पिस्टल से निकली गोली से प्रह्लाद घायल हो गया और उसका पीछा कर रहे एसआइटी में शामिल इंस्पेक्टर देवराज इंद्र, इंस्पेक्टर वीरेंद्र पांडेय, इंस्पेक्टर अमरेंद्र किशोर, सब इंस्पेक्टर चंदन यादव, सिपाही मंतोष कुमार, सिपाही मणिकांत दूबे व सिपाही सुभाष कुमार सहित उनकी टीम में शामिल वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद व उनके सुरक्षाकर्मियों ने घेर कर पकड़ लिया और उसे बेहतर इलाज को लेकर तुरंत मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. मगध मेडिकल अस्पताल में उसकी निगरानी के साथ-साथ सुरक्षा की कमान मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार को सौंपी गयी है. लेकिन, फिर बाद में सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल के आदेश पर पुलिस लाइन से एक विशेष टीम को मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया, ताकि घायल कुख्यात पर 24 घंटे निगरानी रखी जा सके. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पगला मांझी विशेष टीम को देख कर बैरागी-लोको कॉलोनी से भागने लगा और लगातार फायरिंग करने लगा. इस दौरान उसने पांच राउंड फायरिंग की. पुलिस बलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. इस दौरान एएसआइ राजीव कुमार दूबे ने दो ही गोली चलायी और दूसरी गोली पगला मांझी के दाहिने पैर में लग गयी और इससे वह जमीन पर गिर पड़ा. साथ ही उसके हाथ से ऑटोमैटिक पिस्टल दूर फेंका गया. इसी का फायदा पुलिस टीम ने उठाया और उसे धर दबोचा. हालांकि, घटनास्थल पर जो स्थिति बनी थी, उससे पुलिस टीम उसका इनकाउंटर भी कर देती. लेकिन, जमीन पर गिरते ही मांझी ने अपने दोनों हाथ ऊपर उठा कर सरेंडर कर देने का संकेत दिया. मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत पुलिस ने घटनास्थल से 7.65 एमएम का देशी ऑटोमैटिक पिस्टल, 7.65 एमएम का लोडेड गोली व एक खोखा जब्त किया गया है. साथ ही कुख्यात प्रह्लाद उर्फ पगला मांझी के जेब से एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया है. इधर, एसएसपी आनंद कुमार व सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने मीडिया को बताया है कि कुख्यात व इनामी अपराधी में अपनी जान की बाजी लगानेवाले सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version