राम भक्तों के साथ हमारी पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी : मंत्री

शहर के रामसागर रोड स्थित होटल मंत्रा रिजेंसी में रविवार को श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन, संरक्षक सदस्य अनिल स्वामी, डॉ जगदीश शर्मा, कौशलेंद्र नारायण, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, संगठन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, महामंत्री मणिलाल बारिक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद कुमार भदानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 9:36 PM

गया. शहर के रामसागर रोड स्थित होटल मंत्रा रिजेंसी में रविवार को श्री रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन, संरक्षक सदस्य अनिल स्वामी, डॉ जगदीश शर्मा, कौशलेंद्र नारायण, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, संगठन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, महामंत्री मणिलाल बारिक, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद कुमार भदानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि गया में श्री रामनवमी केंद्रीय पूजा समिति द्वारा बिहार की सबसे बड़ी शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है. सौभाग्य है कि इस कार्यक्रम में शामिल हुए. राम भक्तों के साथ हमारी पार्टी हरदम खड़ी रहेगी. रामनवमी शोभायात्रा के आयोजन में आनेवाली सभी समस्याओं को दूर करेंगे. उन्होंने आयोजकों को सुझाव दिया कि अगली बार आयोजित होनेवाली शोभायात्रा और भव्य हो, इसके लिए पूरी तैयारी अभी से ही करें. उद्घाटन के बाद शहर के 106 झंडा प्रभारियों के साथ-साथ शोभायात्रा में सहयोग करनेवाले लोगों को समिति की ओर से श्री रामदरबार का मोमेंटो, तलवार व भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सामूहिक रूप से अगली बार के लिए इससे अधिक झंडा निकालने का संकल्प लिया गया. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों को समिति कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. आयोजन को और अच्छा करने के लिए अभी से प्रयास करें. पूरा हिंदू समाज एक होकर गया की शोभायात्रा को देश की सबसे बड़ी शोभायात्रा बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ कार्य करने का लोगों से आवाह्न किया. इस मौके पर समाजसेवी प्रमोद भदानी, संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, चंदन भदानी, शशिकांत मिश्रा, देवोत्तम कुमार, नवीन वर्मा, सुरज सिंह, नगर मंत्री शशि कुमार, रोहित भदानी, नवीन कुमार, मनीष सिंह, मुन्ना सिंह, राम बारिक राजू रज्जक, अमित मोहन मिश्रा, अजय राजू व कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version