Gaya News : ओवरटेक कर ड्राइवर को बनाया बंधक, लूटा पिकअप

Gaya News : बेलागंज थाना अंतर्गत खनेटा गांव के समीप नेशनल हाइवे 22 पर अपराधियों ने एक पिकअप वाहन को लूट लिया. पीड़ित वाहन मालिक सह चालक ने बेलागंज थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:09 PM
an image

बेलागंज. बेलागंज थाना अंतर्गत खनेटा गांव के समीप नेशनल हाइवे 22 पर अपराधियों ने एक पिकअप वाहन को लूट लिया. पीड़ित वाहन मालिक सह चालक ने बेलागंज थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित अरुण प्रसाद यादव ने थाने में दिये गये में आवेदन में बताया है कि पटना से सामान लेकर गया जा रहा था. उसी दौरान खनेटा नेशनल हाइवे पर एक स्कॉर्पियो से आकर उनकी गाड़ी के आगे लगा दिया. उन्होंने गाड़ी रोक दिया, तभी उसमें से तीन-चार लोग उतरे और उन्हें गाड़ी से उतार कर स्कॉर्पियो में बंधक बना लिया और उनकी गाड़ी को लूट लिया. कुछ देर बाद अपराधियों ने उन्हें बेलाडीह के पास बाईपास पर छोड़ दिया. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि मामला संदिग्ध है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version