शुरू हुई धान की रोपनी, रोहण नक्षत्र में डाला गया था बिचड़ा

प्रखंड क्षेत्र के महुआवां गांव में रविवार से धान रोपनी की शुरुआत हुई. महुआवां निवासी किसान लाला सुदामा प्रसाद उर्फ लाला जी ने बताया कि पहले दिन करीब छह से सात बिगहा में रोपनी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 7:41 PM

आमस. प्रखंड क्षेत्र के महुआवां गांव में रविवार से धान रोपनी की शुरुआत हुई. महुआवां निवासी किसान लाला सुदामा प्रसाद उर्फ लाला जी ने बताया कि पहले दिन करीब छह से सात बिगहा में रोपनी हुई. हर साल रोहण नक्षत्र शुरू होते ही एक जून को खेतों में धान का बिचड़ा गिरा देते हैं और प्रत्येक वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में धान की रोपनी आरंभ कर देते हैं. 20 बिगहा से अधिक खेती करनेवाले लाला कहते हैं कि बारिश नहीं होने के कारण बिचड़ा को बचाने और रोपनी के लिए खेतों को तैयार करने के लिए बिजली मोटर पंप का सहारा लेना पड़ता है. मालूम हो कि भीषण गर्मी, धूप और समय पर वर्षा नहीं होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर किसान अभी धान के खेतों को तैयार नहीं कर सके हैं. कुछ किसान अभी अपने खेतों में बिचड़ा ही डाल रहे हैं. हालांकि, गत एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों को कुछ राहत मिली है. रोपनी के लिए अलग-अलग गांव में हल व ट्रैक्टर चलाये जा रहे हैं. किसानों का मानना है कि दो तीन दिन मूसलधार बारिश होने के बाद ही खेतों में पानी का जमाव अधिक समय तक ठहर पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version