मानपुर जंक्शन के होम सिग्नल के पास टूटा मालगाड़ी का पेंटो

गया-कोडरमा रेलखंड स्थित मानपुर रेलवे स्टेशन के पास होम सिग्नल के नजदीक मालगाड़ी का पेंटो रविवार की देर शाम 6:55 बजे टूट गया. मालगाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:35 PM

गया. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित मानपुर रेलवे स्टेशन के पास होम सिग्नल के नजदीक मालगाड़ी का पेंटो रविवार की देर शाम 6:55 बजे टूट गया. मालगाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम को दी. सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान टूटा हुआ पेंटों को बनाने का कार्य शुरू किया गया. टूटे पेंटों का का काम करने के बाद 8:55 पर रेल परिचालन शुरू किया गया. इस कारण जहां-तहां रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. इस दौरान रेल यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गुरपा रेलवे स्टेशन पर वंदे वंदे भारत व टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया गया था. इस कारण रेल यात्रियों को सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेलवे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को जांच करते हुए पेंटो को ठीक किया. इसके बाद परिचालन को सामान्य रूप से शुरू किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मानपुर होम सिग्नल के पास अचानक मालगाड़ी का पेंटो टूट जाने के कारण परिचालन प्रभावित हो गया था. दो घंटे के अंदर पेटों की मरम्मत कर ठीक कर दिया गया और परिचालन शुरू कर दिया गया है. परिचालन शुरू होने के बाद रेल यात्रियों के साथ रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version