11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचानपुर थाने की पुलिस पर लगा बेरहमी से मारपीट करने का आरोप

पंचानपुर थाने की पुलिस पर लगा बेरहमी से मारपीट करने का आरोप

गया न्यूज : पीड़ित महिला ने डीएम से शिकायत कर लगायी न्याय की गुहार

टिकारी.

पंचानपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के रहनेवाली महिला ने पंचानपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है़ इस बात की शिकायत डीएम से की है. पीड़ित महिला पार्वती देवी ने डीएम से की गयी लिखित शिकायत में कहा है कि विगत गुरुवार की रात पंचानपुर थाने की पुलिस उनके घर पर पहुंची और घर का दरवाजा जबरन खोलकर घर में प्रवेश कर गयी़ महिला व पुरुष के साथ मारपीट की. पीड़िता ने थाने में पदस्थापित एक पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों पुत्र के साथ भी बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा एक झूठा मुकदमा दर्ज कर तीन महिलाओं समेत नौ सदस्यों को नामजद आरोपित बनाया गया है व तीनों पुत्रों को भी जेल भेज दिया गया हैए जो बहुत ही दुखद है. उसने डीएम से शिकायत कर दर्ज झूठा मुकदमा को रद्द करने की मांग की है. जानकारी हो कि पुलिस की ओर से दर्ज कांड में कहा गया है कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी थी. इसी क्रम में आरोपितों के परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया तथा अभद्र व्यवहार भी किया है, जो बहुत ही दुखद व चिंतनीय है.

क्या कहते हैं थानेदार

इस संबंध में पंचानपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि पुलिस पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद व निराधार हैं. आरोपित के घर पुलिस गयी थी. इस पर आरोपित के परिजनों ने चोर-चोर हल्ला कर पुलिस पर हमला बोला था. उसी मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें