Gaya News : आधुनिक सुविधाओं से लैस प्राइवेट बस पड़ाव का यात्री शेड लोगों के लिए चालू
Gaya News : प्राइवेट बस पड़ाव शेरघाटी में मंगलवार को नव निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन मुख्य पार्षद गीता देवी व कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
शेरघाटी. प्राइवेट बस पड़ाव शेरघाटी में मंगलवार को नव निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन मुख्य पार्षद गीता देवी व कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. आधुनिक सुविधाओं से लैस यात्री शेड बनने से आम यात्रियों के साथ नगरवासियों में खुशी है. मुख्य पार्षद ने कहा कि यात्री शेड में वाइफाइ की सुविधा के साथ मनोरंजन के लिए एलइडी टीवी भी लगायी गयी है. ताकि, लंबा इंतजार करने वाले यात्री थकान महसूस न हो सकें. उन्होंने कहा कि 13 लाख की लागत से बने उक्त शेड में आरामदेह कुर्सी, रोशनी की उत्तम व्यवस्था के अलावा शौचालय और पेयजल सुविधा मौजूद है. किसी प्रकार की वारदात से निबटने के लिए यात्री शेड को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है. इस मौके पर नगर परिषद के दर्जनों वार्ड पार्षद के अलावा नगरवासी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्य पार्षद ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए शेड आम यात्रियों को सौंपा दिया. इधर, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन किशोर ने कहा कि यात्री शेड को विस्तारित कर दो मंजिला बनाने की बात चल रही है. भविष्य में इसका विस्तार हो सकेगा. मौके पर वार्ड पार्षद अशोक सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष जयंत कुमार सिंह, शशिकांत सिंह, परमानंद मनी, अजीत सिंह, सोनू सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है