12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार-बार एसी बंद होने के बाद यात्रियों ने किया जंक्शन पर हंगामा

र्मी में सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गया. गाड़ी संख्या 08104 अमृतसर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन को जहां-तहां रोकने के बाद एसी बंद होने को लेकर रेलयात्रियों ने गया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम पांच बजकर 32 मिनट ट्रेन पहुंचने के बाद हंगामा करना शुरू कर दिया. रेलयात्रियों ने बताया कि यह ट्रेन स्पेशल है. इस ट्रेन को जहां-तहां रोक दिया जा रहा था. इस दौरान बैटरी डाउन हो गया. जहां-तहां ट्रेन खड़ा कर देने के बाद एसी बंद हो जाता था. गर्मी में सफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. हंगामे की सूचना मिलते ही आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. यात्रियों की समस्याओं सुनने के बाद उक्त ट्रेन को लगातार चलाने की बात कही गयी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जहां-तहां ब्लॉक रहने के कारण उक्त ट्रेन को रोका जा रहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. रेलवे अधिकारियों के समझाने के बाद रेलयात्री अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठे. बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 08104 अमृतसर-टाटानगर स्पेशल ट्रेन गया रेलवे स्टेशन पर पांच बजकर 32 मिनट पर आयी और पांच बजकर 50 मिनट पर खुली. ट्रेन खुलने के बाद रेलयात्रियों के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें