एसी बोगियों में अनधिकृत यात्रा करनेवाले यात्रियों पर रहेगी नजर

अब ट्रेनों की एसी बोगियों में अनाधिकृत यात्रा करनेवाले यात्रियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से एक स्पेशल टीम गठित की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 8:29 PM

गया. अब ट्रेनों की एसी बोगियों में अनाधिकृत यात्रा करनेवाले यात्रियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से एक स्पेशल टीम गठित की गयी है. उक्त टीम एक्सप्रेस ट्रेनों के सिर्फ एसी बोगियों में अभियान चलाकर अनाधिकृत यात्रा करनेवाले यात्रियों को पकड़ेगा. पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है. बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेलयात्रा करने के विरुद्ध बुधवार को दानापुर मंडल के अंतर्गत आनेवाले स्टेशनों पर रुकने वाले एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के बोगियों में अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 16 व्यक्ति को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया. इएफटी के माध्यम से टीटीई द्वारा 10 हजार 935 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्लीपर व जनरल कोच से कुल 88 व्यक्ति को पकड़ा गया. जिनसे कुल 55 हजार 355 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वाणिज्य विभाग द्वारा महत्वपूर्ण गाड़ियों के आरक्षित कोच में सफर करने वाले अनाधिकृत यात्रियों के विरुद्ध अभियान चलाया जायेगा. प्रतिदिन टिकट चेकिंग अभियान चलाने पर रेलवे का राजस्व में भी वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version