20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन में हुई वृद्धि

पटना व गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है

गया़

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पटना व गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दोनों क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा व डिमांड को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि की गयी है. ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल अब 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक और 04 ट्रिप चलायी जायेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक अतिरिक्त 04 ट्रिप चलायी जायेगी. अप व डाउन दिशा में इस ट्रेन का अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं व कानपुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है. इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 03 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के सात एवं साधारण श्रेणी के छह कोच लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें