Gaya News: गया रेलवे स्टेशन पर अब अपने निजी वाहनों से प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे यात्री, ये सुविधाएं भी मिलेंगी जल्द

Gaya News: गया रेलवे स्टेशन पर अब अपने निजी वाहनों से प्लेटफॉर्म तक पहुंच यात्री सकेंगे. क्योंकि प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ जाने के बाद आसानी से छोटे वाहन प्लेटफॉर्म के नजदीक पहुंच जाएगा.

By Radheshyam Kushwaha | December 20, 2024 8:13 PM

Gaya News: नये साल में रेलयात्रियों को गया रेलवे स्टेशन पर एक से बढ़ एक सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा, इसकी तैयारियां लगभग पूरी होने वाली हैं. इसी के तहत अब जल्द ही गया रेलवे स्टेशन के डेल्हा साइड से लोग अपने निजी वाहनों से प्लेटफॉर्म के नजदीक पहुंच सकेंगे. इससे पहले यात्रियों को फुट ओवरब्रिज से प्लेटफॉर्म पर उतरना पड़ता था, लेकिन कॉनकोर्स बनने के बाद प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ जाने के बाद आसानी से छोटे वाहन प्लेटफॉर्म के नजदीक पहुंच सकेंगे.

गया रेलवे स्टेशन पर कॉनकोर्स बनने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाने के लिए 24 नवंबर से ही काम जारी है. इसको लेकर मेगा ब्लॉक भी लिया गया है. जनवरी 2025 तक कई काम पूरे किये जा सकें. गौरतलब है कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए करोड़ों की लागत से गया जंक्शन का पुनर्विकास किया जा रहा है. रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) की टीम हर सुविधा को समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए जोर-शोर से लगी है. वर्ष 2025 में यात्रियों के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, कॉनकोर्स, डोरमेट्ररी समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कामकाज चल रहा है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया चयनित

विकास के लिए गया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किया गया था. योजना के तहत गया जंक्शन का आधुनिकीकरण करते हुए हाईटेक बनाया जा रहा है. छह अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उसके बाद गया जंक्शन के हाईटेक निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. निर्माण के बाद गया जंक्शन एयरपोर्ट की तरह चमकने लगेगा. नये साल में कई सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

ये सुविधाएं भी जल्द मिलेंगी

  • गया रेलवे स्टेशन की सड़कें चौड़ी होंगी
  • अवांछित संरचनाएं हटायी जायेंगी
  • उचित रूप से डिजाइन किये गये साइनेज

समर्पित पैदल मार्ग

  • अच्छी तरह से नियोजित पार्किंग क्षेत्र
  • बेहतर लाइट की व्यवस्था

Also Read: Bihar News: बिहार के 134 पुलिस अफसरों पर FIR, इन सभी के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का आरोप

Next Article

Exit mobile version