दूर से आते हैं यहां इलाज कराने, फटकार मिलते ही आता है रोना
गया : दूर-दराज से यहां मरीज लेकर पहुंचते हैं. लेकिन, यहां कर्मचारी व डॉक्टर दुर्व्यवहार कर भगा देते हैं. मरीज व उनके परिजनों के सामने रोने के सिवाय कोई चारा नहीं रहा जाता है. उक्त बातें डुमरिया से मरीज लेकर पहुंचे शीतल प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि यहां मरीज तड़पते रहता है. कर्मचारी व […]
गया : दूर-दराज से यहां मरीज लेकर पहुंचते हैं. लेकिन, यहां कर्मचारी व डॉक्टर दुर्व्यवहार कर भगा देते हैं. मरीज व उनके परिजनों के सामने रोने के सिवाय कोई चारा नहीं रहा जाता है. उक्त बातें डुमरिया से मरीज लेकर पहुंचे शीतल प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि यहां मरीज तड़पते रहता है. कर्मचारी व डॉक्टर को कोई फर्क नहीं पड़ता है. मगध मेडिकल अस्पताल को कोरोना हॉस्पिटल घोषित किये जाने के बाद जिले से स्त्री रोग व शिशु रोग से संबंधित मरीज प्रभावती अस्पताल में पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां पहले इलाज के लिए मशक्कत कीजिए, उसके बाद दवा के लिए, यहां से रेफर किये जाने के बाद एंबुलेंस के लिए भटकना पड़ता है. इस दौरान मरीज की जान पर भी बन आती है. मंगलवार को प्रभावती अस्पताल में कई मरीज के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया.