यात्रियों की सुविधाओं पर रखें विशेष ध्यान : डीआरएम
दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने शनिवार की दोपहर बेला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर चर्चा की.
गया. दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने शनिवार की दोपहर बेला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि यात्रियों का सहयोग करना पहली प्राथमिकता है. स्टेशनों पर आने-जानेवाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दें. निरीक्षण के दौरान टिकटघर, पुरुष प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, पूछताछ कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि ट्रेनों का परिचालन करने से पहले हर सिस्टम की जांच कर लें. सिस्टम की जांच किये बिना ट्रेनों का परिचालन शुरू न करें. लापारवाही करनेवाले संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीआरएम ने एक-एक योजना की समीक्षा की. अधूरी योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया. डीआरएम ने स्टेशन परिसर से लेकर स्टेशन के अंदर तक जायजा लिया. पैनल कक्ष में कामकाज करनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि हर काम समय पर करें. बेला रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद पटना-गया रेलखंड का विंडों निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साथ में रहे अधिकारियों को कई निर्देश दिये. इसके बाद बंधुआ व पैमार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. बंधुआ व पैमार रेलवे स्टेशनों पर चले रहे विकास का कामकाज को देखा और इसे पूरा करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है