गया. गया जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के सभी अनुमंडल अध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिवों व गया शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर एक से 53 तक के जनवितरण विक्रेताओं की गुरुवार को गांधी मंडप में बैठक हुई. एसोसिएशन के बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष बिगन प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन जिलाध्यक्ष बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने किया. बताया कि पीडीएस डीलरों का ₹30000 मानदेय देने, अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करने सहित व अन्य मांगों के लिए नालंदा जिले के जन वितरण विक्रेता अंबिका प्रसाद यादव 20 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठे हुए हैं. सरकार ने अनशन को समाप्त नहीं कराया है. इसके कारण सभी विक्रेता बाध्य होकर अंबिका यादव के समर्थन में एक फरवरी 2025 से अनशन समाप्त होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान जिले के सभी डीलर अपना अपना पीओएस मशीन को बंद रखेंगे. लाभुकों को अनाज का वितरण नहीं करेंगे. श्री सिंह ने बताया कि डीलरों को निर्देश दिया गया है कि डोर स्टेप डिलीवरी के लिए दुकान पर रखे जानेवाले अनाज की सही गुणवत्ता, सही वजन के साथ रख लेंगे. साथ ही अनाज की मात्रा को अपने पीओएस मशीन में चढ़ा लेंगे. लेकिन खाद्यान्न वितरण का कार्य पूर्णत बंद रखेंगे. मांगों को लेकर हड़ताल की सफलता के लिए किसी डीलर के द्वारा अनाज का वितरण तो नहीं किया जा रहा है, इसकी जांच जिला संगठन के वरीय पदाधिकारी करेंगे. मशीन बंद रखने की सूचना जिला पदाधिकारी सहित जिला आपूर्ति के वरीय पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को लिखित रूप से दे दी गयी है. बैठक में एसोसिएशन के जिला महामंत्री डॉ विजय कुमार यादव, उदय कुमार सिंह, श्याम राज सिंह, विजय कुमार कुशवाहा, जमुना मंडल, शिवकुमार यादव, बैजनाथ शर्मा, सुनील कुमार, मोहम्मद शाहिद, नरेश यादव, नागेश्वर दास ,विनय कुमार सिंह, भुनेश्वर यादव, दिनेश प्रसाद सिंन्हा व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है